रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा से निष्कासित पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। ईडी ने पूछताछ के लिए बीते दिनों उन्हें समन भेजा था। रवि केजरीवाल ईडी के एयरपोर्ट स्थित ऑफिस रविवार को पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि रवि केजरीवाल को हेमंत सरकार गिराने की साजिश के आरोप में झामुमो से निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद उनके खिलाफ धुर्वा थाने में मामला भी दर्ज किया गया था।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने मामले में साहिबगंज के डीएम विभूति कुमार, दुमका के डीएमओ कृष्णचंद्र किस्कू और पलामू के डीएमओ आनंद कुमार को 16 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। इन सभी से अवैध ढंग से खान आवंटन को लेकर पूछताछ की जाएगी।